छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े 21 बेहद रोचक तथ्य

Tuesday, 21 August 2018

छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े 21 बेहद रोचक तथ्य


Shivaji Maharaj Interesting Facts in Hindi

छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े 21 बेहद रोचक तथ्य



1. शिवाजी सैनिकों के जान की कीमत अच्छी तरह समझते थे इसलिए वह कमजोर पड़ने पर मैदान छोड़ने और फिर से इकठ्ठा हो कर युद्ध करने के पक्ष में रहते थे.
1. शिवाजी ने अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए नौसेना भी गठित कर रखी थी. इससे उनकी दूरदर्शिता और युद्ध-कौशल का अंदाजा लगाया जा सकता है.
3. एक बार शिवाजी ने अपने से कहीं लम्बे-चौड़े और बलशाली सेनापति अफज़ल खान को आमने-सामने के मुकाबले में हरा दिया था. शिवाजी को शक था कि अफज़ल खान उन पर हमला करेगा इसलिए उन्होंने कपड़ों के नीचे अपना कवच पहन रखा था और सचमुच अफज़ल खान ने उनपर धावा बोल दिया, पर शिवाजी ने उसे वहीँ ढेर कर दिया.प्रसिद्द हुए.
4. कई लोग मानते हैं कि शिवाजी का नाम भगवान् शिव के नाम से लिया गया है लेकिन दरअसल यह नाम एक अन्य क्षेत्रीय देवता शिवई के नाम से लिया गया है.
5. शिवाजी हिन्दू धर्म के महान रक्षक थे, पर कई लोग इसका अर्थ यह लगा लेते हैं कि वह अन्य धर्मों के शत्रु थे. पर तथ्य यह है कि शिवाजी एक पूर्णतः धर्म-निरपेक्ष शासक थे. उनकी सेना में कुछ प्रमुख पदों पर मुसलमान भी कार्यरत थे.
6. शिवाजी अन्य धर्मों के लोगों को हिन्दू धर्म अपनाने में सहायक रहते थे, पर वह इस काम के लिए किसी तरह का दबाव नहीं बनाते थे.
7.शिवाजी को “पहाड़ी चूहा” या “माउंटेन रैट” कह कर भी पुकारा जाता था क्योंकि वह अपने क्षेत्र को बहुत अच्छी तरह से जानते थे और कहीं से कहीं निकल कर अचानक ही हमला कर देते थे या गायब हो जाते थे.

शिवाजी औरतों पर किसी भी तरह के अत्याचार के सख्त खिलाफ थे, फिर चाहे वो दुशमन की ओर की औरतें ही क्यों ना हों.
10. औरतों के सम्मान से खिलवाड़ करने वाला चाहे जो भी हो, उसे वह कठोर सजा दिया करते थे.
















1 comment :

  1. Las Vegas' best casino, slots, and video poker - JTHub
    The best gaming options in Vegas and Las Vegas. 사천 출장샵 that makes Vegas' best casino, 청주 출장마사지 slots 하남 출장안마 and video 전주 출장샵 poker experiences all 경상남도 출장마사지

    ReplyDelete